AccidentBareillyLatestUttar Pradesh

पूर्वमंत्री हाजी रियाज की बेटी रुकय्या बी का भी कोरोना से निधन

बरेली/पीलीभीत-विगत दिनों सपा नेता पूर्व मंत्री हाजी रियाज की कोरोना के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई थी।आज उनकी बेटी रुकय्या बी का भी कोरोना के चपेट में आने से इलाज के दौरान इंतकाल हो गया।
IMG 20210503 WA0119 copy 354x183

रुकय्या बी पीलीभीत के वार्ड नंबर 20 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही थीं।इसी चुनाव को लेकर उनके पिता हाजी रियाज उनके लिए वोट मांग रहे थे जहां वे संक्रमित हुए थे और उनकी इलाज के दौरान चार दिन पहले मौत हो गई थी।उसी दौरान रुकय्या बी की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।तभी से उनका इलाज चल रहा था।रुकय्या की हालत बिगड़ने पर उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां दोपहर 1:30 बजे उनका इंतकाल हो गया।

रुकय्या वर्ष 2010 में भी जिला पंचायत का इलेक्शन लड़ी थी और उस बख्त रुकय्या बी ने प्रदेश में सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य का रिकॉर्ड हासिल किया था।रुकय्या बी मरहूम हाजी रियाज के चार बच्चों में सबसे बड़ी थी और उनके शादी मोहम्मद आरिफ से हुई थी।मोहम्मद आरिफ ही पूर्व मंत्री हाजी रियाज का सारा कामकाज देखते थे।

महज तीन दिनों के अंतराल में पिता पुत्री की मौत के बाद पीलीभीत और बरेली में गम की लहर दौड़ गई।बताया जाता है कि वोटों की गिनती होते बख्त रुकय्या बी 1600 वोटों से आगे चल रहीं थी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!