फर्जीवाड़ा : मृतकों से कराया जा रहा मनरेगा में काम
बरेली । थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम बारी नगला की रहने वाली नीरज कुमारी ने मनरेगा में फर्जीवाड़े की उपायुक्त श्रम एवं रोजगार अधिकारी बरेली से शिकायत की है।
नीरज कुमारी ने बताया कि वह अंबेडकर स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष है और मनरेगा में मेट के पद पर कार्यरत है। बताया कि उसके गांव में तालाब की खुदाई का काम चल रहा था उसने अपने नाम से मास्टररोल निकलवाया तो उसने ग्राम सेवक की गड़बड़ी सामने आई।
बताया कि इस मास्टररोल में बीती 23 जुलाई से 28 जुलाई तक उसकी तो उपस्थिति दर्ज थी मगर जिन 25 महिलाओं से नीरज कुमारी ने काम कराया था उसमें केवल चार ही उपस्थिति भेजी थी। बताया कि 29 जुलाई से 3 अगस्त तक महिलाओं से काम कराया जिसमें ब्लॉक के अधिकारियों ने मांगने पर भी मास्टररोल निकालकर नहीं दिया। नीरज कुमारी का कहना है कि 6 दिन के पेमेंट में दिक्कत आ रही है और इस दिक्कत को कोई भी हल करने को तैयार नहीं है। रोजगार सेवक से जब बात की तो रोजगार सेवक का कहना है कि महिला मेट वाला मास्टररोल लाकर दीजिए।
ये भी पड़ें 👇
एक लाख गुलाब के फूलों से कांवड़ियों का स्वागत
3 अगस्त से 7 अगस्त तक 20 मजदूरों ने काम किया है और उसमें केवल 2 दिन की उपस्थिति दर्ज है। रोजगार सेवक उपस्थिति लगाने को तैयार नहीं है। नीरज कुमारी ने फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए कहा कि जो लोग मृत हैं उनकी भी हाजिरी लगाई जा रही है। दो ऐसे लोग हैं जो कभी काम पर नहीं आते उनकी भी फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है। बताया कि जब इस बाबत रोजगार सेवक हरकेश से बात की तो भड़कने लगा और कहने लगा कि मैं अकेले थोड़े ही खाता हूं ऊपर तक अधिकारियों को पैसा खिलाना पड़ता है।
नीरज कुमारी का कहना है कि यह समस्या अकेले उनकी नहीं है कई अन्य महिलाएं हैं जिनका 2 महीने होने के बाद भी पेमेंट नहीं आया है परंतु वह महिलाएं डर की वजह से गवाही देना नहीं चाहती। नीरज कुमारी ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत करते हुए कमेटी बनाकर जांच करा कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने और फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।