BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh
Trending

वन मंत्री के भतीजे पर धमकी का आरोप, SSP से शिकायत

बरेली। राष्ट्रीय सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री सोनू ठाकुर ने वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के भतीजे अमित सक्सेना पर जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौज करने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। शनिवार को सोनू ठाकुर के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

सोनू ठाकुर ने बताया कि दो दिन पूर्व वह एक कर्मचारी की बकाया तनख्वाह के मामले को लेकर एक पुलिस चौकी पहुंचे थे। इसी दौरान मंत्री के भतीजे के कुछ दोस्तों ने उन्हें धमकाया। आरोप है कि इसके बाद अमित सक्सेना ने फोन पर न केवल सोनू ठाकुर बल्कि उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी, अश्लील गालियां दीं और सत्ता के बल पर फर्जी मुकदमों में जेल भिजवाने की बात कही।

सोनू ठाकुर ने कहा कि गरीब और पीड़ित की मदद करना उनका कर्तव्य है, लेकिन यदि इसी वजह से सत्ता से जुड़े लोग खुलेआम धमकियां देने लगें तो यह लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान मनीष रस्तोगी, पंकज राजपूत, जितेंद्र ठाकुर, दीपक कुमार, सुनील ठाकुर, शोभित चौहान, कुलदीप सक्सेना सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker