CrimeLakhimpur-KhiriLatestUttar Pradesh

वन विभाग की टीम ने 6 शिकारियों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 15 किलो हिरण का मांस बरामद

लखीमपुर खीरी-जिले के भारत नेपाल सीमा के तराई में मौजूद विश्व ख्याति प्राप्त दुधवा टाइगर रिजर्व में इन दिनों विलुप्त की कगार पर पहुंची हिरन की प्रजाति पाढे के मांस के साथ वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 6 शिकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।वही दो शिकारी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए ।

जानकारी के अनुसार दुधवा टाइगर रिजर्व के लगदहन बीट में मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि दुधवा के जंगलों में विलुप्त की कगार पर पहुंचे हिरण की प्रजाति पाढ़ा का शिकार शिकारियों ने किया गया है।जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने एक ग्रामीण मनोज कुमार के घर गए पाढ़े का मांस पकाते हुए गिरफ्तार कर लिया। वही उसकी निशानदेही पर गांव के ही अन्य लोगों के पास से 15 किलो मांस जो स्कूल बैग में रखे हुए थे बरामद कर उनको भी गिरफ्तार कर लिया।

वही पूछताछ के दौरान शिकारियों ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र घनश्याम, ध्रुव कुमार पुत्र संभार, छोटेकन्ने पुत्र भरोसे,श्रवण लाल पुत्र बाबूराम,जगदीश पुत्र मुलहे और चक्र पाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम बल्लीपुर थाना निघासन खीरी बताया है।

जिसमें दो शिकारी हरजिंदर उर्फ काका पुत्र कुलदीप सिंह निवासी बरेली फार्म थाना संपूर्णानगर ,मुकेश पुत्र प्रकाश निवासी कुंडली फार्म थाना संपूर्णानगर फरार होने में कामयाब हो गए हैं । इसके बाद पकड़े गए सभी शिकारियों को वन विभाग की टीम ने वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत जेल भेज दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!