बिजली के तारों की स्पार्किंग से दुकान में लगी आग,दुकान जलकर राख
Bareilly : थाना प्रेमनगर इलाके में देर रात हाईटेंशन लाइन से उठी चिंगारी से जूते की दुकान जलकर राख हो गईं। गनीमत रहीं कि सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
बहेड़ी के नूरी नगर निवासी इकरार डेलापीर चौकी के सामने इकरार शूज सेंटर के नाम से जूते का कारोबार करते है। इकरार ने बताया कि कल रात आगरा से आये माल को उतरवाकर वो बहेड़ी चले गये और रोजाना की तरह दुकान के दो लड़कों को वहीं छोड़ गये।
बताते है रात तकरीबन साढ़े तीन बजे दुकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार आपस मे लड़े और उनसे उठने वाली चिंगारी दुकान के आगे लगा टीनशेड पर गिरी जिससे दुकान में रखे माल ने आग पकड़ ली, और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।
दुकान में सो रहे उसके लड़के भी बाल-बाल बचे। उन्होंने इसकी जानकारी इक़रार को दी और सामने स्थित पुलिस चौकी की मदद से फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग की तेज लपटों पर काबू करके आग को बुझा दिया।
दुकान मालिक के द्वारा उसका लगभग दस लाख से ज्यादा नुकसान होने की बात कही गयी है। उधर फायर बिग्रेड टीम ने बताया कि गनीमत रही वक्त रहते सूचना मिल गई,वरना आसपास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थी। रहा सवाल दुकान में नुकसान का तो दुकान का सामान पूरी तरह जल चुका है।