शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक

बरेली। पटेल बिहार में घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने मकान मालिक को सूचना दी। आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

बदायूं रोड स्थित पटेल बिहार के रहने वाले गिरीश कुमार गोस्वामी किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था। इसी बीच शॉर्ट सर्किट होने पर पहली मंजिल पर बने बेडरूम में आग लग गई। घर से धुआं निकलता हुआ देख लोगों ने गिरीश कुमार को फोन पर सूचना दी , साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया। इस दौरान आसपास के लोगों ने सीढ़ी की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खबर मे क्या क्या
मकान मालिक गिरीश कुमार गोस्वामी ने बताया कि आग लगने से उनका काफी नुकसान हुआ है। बेडरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।