BareillyCarrer/EducationLatestUttar Pradesh

50वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य समापन, मैराथन दौड़ ने बांधा समां

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित 50वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य समापन 21 दिसंबर को हुआ। कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न समापन समारोह की शुरुआत 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ से हुई, जिसने पूरे आयोजन को रोमांच और ऊर्जा से भर दिया। विश्वविद्यालय परिसर से शुरू होकर लालपुर चौराहा और बायपास रोड होते हुए सम्पन्न हुई इस मैराथन में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी सहनशक्ति और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

समापन समारोह में परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को भी मजबूत बनाते हैं। क्रीड़ा सचिव प्रो. एस.एस. बेदी ने विश्वविद्यालय में प्रस्तावित बहुउद्देश्यीय खेल स्टेडियम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इसमें हॉकी, क्रिकेट और वॉलीबॉल जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी का बेहतर अवसर मिलेगा।

खेल समिति के सदस्य डॉ. अजीत सिंह और डॉ. विजय सिंघल ने खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए युवाओं से स्वस्थ और अनुशासित जीवन अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन और अतिथियों का स्वागत डॉ. इराम नईम द्वारा किया गया।

मैराथन दौड़ के पुरुष वर्ग में वीरपाल मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप मुकुल गुप्ता और गौरव (एस.एस. कॉलेज, शाहजहांपुर) ने संयुक्त रूप से जीती। महिला वर्ग में यह खिताब ललिता (जी.डी.सी. फरीदपुर) और पलक (आर.पी.डी. मीरगंज कॉलेज) को मिला। पुरुष वर्ग की टीम चैंपियनशिप और ओवरऑल ट्रॉफी एस.एस. कॉलेज शाहजहांपुर ने अपने नाम की, जबकि महिला वर्ग की टीम चैंपियनशिप वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, बरेली ने हासिल की।

समापन समारोह में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षकगण, खिलाड़ी और मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की गरिमा और उत्साह और बढ़ गया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker