CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

 मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर मारपीट , मुकदमा दर्ज 

 बरेली-थाना भुता क्षेत्र के गूंगा गांव में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष के 5 लोग तो दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति घायल हुआ। दोनों ओर से थाना भुता में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस दोनों ओर से लिखे मुकदमों में जांच कर रही है।

गूंगा गांव के रहने वाले वीरपाल पुत्र छेदा लाल ने अपने घर के दरवाजे पर मोटरसाइकिल खड़ी की थी।आरोप है कि गाँव का रहने वाला गुड्डा पुत्र फकीरचंद घर के दरवाजे पर आया और गाली गलौज करते हुए मोटरसाइकिल तोड़ दी। जब इसका विरोध किया गया तो गुड्डा ने बाबूराम पुत्र जगन्नाथ फकीर चंद पुत्र जगन्नाथ को बुला लिया और घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी।

खबर मे क्या क्या

मारपीट में घायल वीरपाल पुत्र छेदा लाल लीलावती पत्नी छेदा लाल लाखों देवी पत्नी वीरपाल राजवती पुत्र वीरपाल और सुनीता देवी पत्नी धर्मपाल, घायल हो गए वहीं दूसरी ओर से भी एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस ने दी गई तहरीर पर दोनों ओर से मुकदमा पंजीकृत किया है। घायल वीरपाल और लीलावती को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि लाखों देवी राजवती सुनीता भी घायल हुए हैं।

दो पक्षों में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद में झगड़ा हुआ है। दोनों ओर से मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एक ओर से 5 लोग घायल हुए हैं दूसरी ओर से एक व्यक्ति घायल हुआ है विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 प्रभारी निरीक्षक, थाना भुता

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!