लव जिहाद को लेकर फतवा
बरेली । ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम राष्ट्रीय सचिव व चस्मा ए दारुल इफ्ता के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर लव जिहाद को लेकर एक फतवा जारी किया है।
दरअसल हिंदुस्तान में पिछले काफी समय से लव जिहाद को लेकर काफी हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल लव जिहाद को लेकर एक शख्त कानून भी बनाया गया , मगर फिर भी ऐसे कई मामले सामने आए जिसमे मुस्लिम समाज के लड़के अपनी पहचान छुपाकर हिंदू समाज की लड़कियों को अपनी और आकर्षित करते हैं और प्रेमजाल में फंसाकर इसके बाद उसका धर्म परिवर्तन कराते हैं।
आज चश्मा ए दारुल इफ्ता के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बहराइच के गांव अईनी के रहने वाले डॉ. मोहम्मद नदीम ने इस तरह की हरकतों को लेकर एक सवाल सवाल किया कि अगर कोई भी मुस्लिम लड़का अपनी पहचान छुपा कर सोशल मीडिया के जरिए या किसी अन्य रास्तों से हिंदू समाज की लड़कियों को गुमराह कर अपने फरेबी प्यार में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन करा लेता है तो उसके लिए शरीयत की रोशनी में क्या हुक्म है।
डॉ.मोहम्मद नदीम के जवाब को चश्मे ए दारुल इफ्ता के उलेमाओं ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि यदि कोई भी मुस्लिम समाज का लड़का गैर मुस्लिम लड़कियों को अपनी पहचान छुपा कर अपने प्यार में फंसाकर उस लड़की का धर्म परिवर्तन कराता है तो शरीयन गलत है और कानूनन भी गलत है। अगर कोई लड़की अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लेती है तो उससे निकाह करना जायज है। यदि कोई जबरन या फरेब कर धर्म परिवर्तन कराता है तो इस तरीके के कृत्य को शरीयत की रोशनी में हराम करार दिया गया है।