पिता ने बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

बरेली : कस्बा बहेड़ी में पिता ने बेटे के ऊपर जान से मार देने के इरादे से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं आरोपी पिता पर उसकी पत्नी की तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
3 माह पहले बहेड़ी कस्बे के मोहल्ला शेखुपुर निवासी शब्बर अली का उसकी पत्नी परवीन से विवाद हो गया था , जिसपर शब्बर अली ने अपनी पत्नी और बच्चों को घर से निकाल दिया , जिसके बाद वह अपने मायके पीलीभीत जिले के गांव माधौपुर पहुंच गई और वहां पर रहने लगी।
खबर मे क्या क्या

बुधवार को परवीन का बेटा सैफ अपने पिता शब्बर अली के पास गया था , जिस पर शब्बर अली उसे गालियां देने लगा जब सैफ ने गाली देने का विरोध किया तो उसे पर पेट्रोल चिड़कर शब्बर अली ने आग लगा दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सैफ को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं सैफ की मां परवीन के द्वारा दी गई तहरीर पर शब्बर अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115 , 352 और 109 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।