BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh
Trending

नहरो में समय पर पानी छोड़ने पर किसानों ने DM का किया धन्यवाद

बरेली : किसान एकता संघ के पदाधिकारी DM कार्यालय पहुंचे , उन्होंने नहरों में समय पर पानी छोडे जाने की मांग की थी वह तीन दिन में पूरी हो गई ,तो किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने DM  का धन्यवाद किया।

1718872732379 scaled
जिलाधिकारी को धन्यवाद करने पहुंचे किसान एकता संघ के पदाधिकारी

आपको बता दे जिले की सूखी हुई नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रवि नागर के नेतृत्व में पिछले दिनों पहले जिला अधिकारी बरेली को सम्बोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को सौंपा था। और 3 दिन के अंदर किसान हित में नहरों में पानी छोड़े जानें की मांग की थी। बरेली जिले की अधिकांश नहरों में पानी छोड़ दिया गया है , जिससे जिले भर के किसानों में हर्ष का माहौल है।आज किसान एकता संघ के पदाधिकारी DM को धन्यवाद कहने उनके ऑफिस पहुंचे।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!