BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh
Trending

भेड़िए के हमले से किसान घायल

पीलीभीत के थाना क्षेत्र गजरौला के गांव मुडेला निवासी 70 वर्षीय किसान छोटेलाल पुत्र स्व0 ताराचंद्र सुबह-सुबह लगभग 3:00 बजे टहलने के लिए निकले थे , तभी भेड़िए ने उनपर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने भेड़िए की पकड़ से छोटेलाल को छुड़ाया और भेड़िए को पीट-पीट कर मार डाला तथा छोटेलाल को पीलीभीत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है,जहां उनका उपचार चल रहा है।

बरेली : सुबह टहलने को निकले किसान पर भेड़िया ने हमला कर दिया जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीलीभीत सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हे बरेली जिला अस्पताल को रेफर किया गया जहां घायल किसान का इलाज चल रहा है।

1728909598101 scaled
भेड़िए के हमले से घायल किसान छोटेलाल

पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 गौतस्कर गिरफ्तार

जिला पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव मुडेला खुर्द निवासी राजपाल ने बताया उसके 70 वर्षीय दादा छोटेलाल पुत्र ताराचंद्र सुबह 3:00 बजे टहलने के लिए घर से निकले थे। गांव के पास ही उन पर भेड़िए ने हमला कर दिया। भेड़िया छोटेलाल की नाक चबा गया उनके चेहरे और हाथो पर भी गंभीर चोट आई है। भेड़िए के हमले के दौरान छोटेलाल चीखने चिल्लाने लगे। सुनकर गांव वाले घटनास्थल पहुंचे और भेड़िए को पकड़ कर लाठी डंडों से पीट पीट कर मार दिया। छोटे लाल को गंभीर घायल हो गए और इस हमले में भेड़िए ने उनकी नाक भी चबा ली । गंभीर हालत में छोटेलाल को पीलीभीत के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया यहां से होने बरेली जिला अस्पताल भेजा गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!