किसान पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला इलाज के दौरान मौत,2 आरोपी गिरफ्तार
बरेली : खेत की मेढ़ के विवाद में थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र निवासी किसान पर लाठी डंडों और धारदार हथियार हमला कर घायल कर दिया। घायल किसान को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये है मामला
फतेहगंज पूर्वी थानाक्षेत्र के गांव बंडियाखुर्द निवासी 50 वर्षीय किसान अहलकार सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह की बीती रात एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे कुछ देर पहले ही इलाज के लिए निजी अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था। मृतक के परिजनों के मुताबिक किसान अहलकार सिंह के खेत के पास ही गांव के रहने वाले कालीचरण और वीरपाल का भी खेत है जो आपस में भाई-भाई है। आरोप है कि अक्सर जुताई के दौरान अहलकार के खेत की मेढ़ कालीचरण और वीरपाल तोड़ देते थे ,जिसको लेकर अक्सर उनका विवाद अहलकार से होता था। बुधवार को घात लगाकर किए गए हमले में घायल अहलकार सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
कुछ दिन पहले भी हुआ था विवाद, इस बार किया जानलेवा हमला
अहलकार सिंह का आरोपियों से कई बार खेत की मेढ़ को लेकर विवाद होता रहता था। कुछ दिन पहले भी अहलकार सिंह का आरोपियों से खेत की मेढ़ को लेकर विवाद हुआ था जिसे विवाद को गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर रफा दफा करा दिया था , लेकिन बुधवार को दिन में अहलकार के खेत से वापस लौटते समय कालीचरण, वीरपाल, बसंत, राजवीर व दो अन्य लोगों ने उसके घर के पास ही घेरकर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 लुटेरे गिरफ्तार ,लूट का माल बरामद
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद मौके पर पहुंचे घर वाले उसे पहले फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । अहलकार सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे परिजन इलाज के लिए भोजीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल लाये जहां कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान अहलकार सिंह ने दम तोड़ दिया। अहलकार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज , 2 गिरफ्तार अन्य फरार
मृतक किसान अहलकार के घर वालों ने घटना की शिकायत पुलिस से की परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना फतेहगंज पूर्वी में हमलावरों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और अहलकार सिंह पर हमला करने वाले 2 आरोपियों कालीचरण और वीरपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों को तलाश कर रही है।
किसान अहलकार सिंह पर गांव के ही लोगों ने खेत की मेढ़ के विवाद के चलते हमला करके गंभीर घायल कर दिया। पुलिस द्वारा पहले उसे उपचार के लिए सीएचसी फरीदपुर भेजा गया। हालत गंभीर होने के चलते उसके परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए ,जहां इलाज के दौरान अहलकार सिंह की मौत हो गई। मृतक किसान अहलकार सिंह के शव को पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपियों को तलाशा जा रहा है, मामले में विधिक प्रक्रिया प्रचलित है। आशुतोष शिवम , सीओ फरीदपुर