Advertisement
BareillyHealth/FitnessLatestUttar Pradesh

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

बरेली : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. यू.एस. नाग के कुशल निर्देशन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोहर कुमार ने ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी।

Advertisement

खबर मे क्या क्या

संगोष्ठी में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष शंखधर, डॉ. सचिन श्रीवास्तव, डॉ. गाबा, डॉ. विनिथा, डॉ. पूजा एवं अन्य समस्त चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अन्तरंग एवं वाह्य विभाग के रोगी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोहर कुमार ने बताया कि तम्बाकू का सेवन केंसर का सबसे बड़ा कारक है। जो लोग सिगरेट, बीड़ी, चिलम, हुक्का, सिगार आदि का सेवन करते हैं उन्हें तपेदिक के अलावा फैफड़े का केंसर हो सकता है। उन्होंने गुटका, तम्बाकू युक्त पान अथवा सुर्ती का सेवन करने वाले लोगों को बताया कि उक्त चीजें मुख केंसर का प्रमुख कारण हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि तम्बाकू का सेवन न करें। सुबह बिस्तर त्यागने के उपरांत ताजी हवा में टहलें, प्रणायाम करें अथवा व्यायाम नियमित रूप से कर स्वस्थ जीवन का आनंद लें।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker