BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

फरीदपुर पुलिस ने पकड़े चोरी के 15 Tractor

बरेली । चोरी के Tractor’s की खरीद कर बेचने वाले पांच अभियुक्तों को फरीदपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है , जिनके पास से 15 Tractor बरामद हुए हैं। जानकारी निकालने पर पता चला कि यह Tractor आंध्र प्रदेश , तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के हैं।

IMG 20230609 WA0002
पुलिस की ग्राफ्ट में खड़े चोरी के Tractor’s की खरीद खरीद फरोख्त करने वाले आरोपी

थाना फरीदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए 15 Tractor’s को बरामद किया है। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि फरीदपुर के दिल्ली लखनऊ हाईवे पर एक गोदाम बनाकर उसमें चोरी के Tractor रखे गए हैं। फरीदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भरोसा जताते हुए बताई गई जगह पर घेराबंदी कर छापेमारी की। जहां से 15 Tractor बरामद हुए। इन Tractor’s को बगैर कागजात के बेचा जा रहा था। चोरी के Tractor’s को बेचने वाले पांच आरोपियों 1.इकबाल पुत्र अनवार , मो.अफजाल पुत्र अनवार निवासी मौहल्ला मिर्धान कस्बा व थाना फरीदपुर ,हसीब पुत्र याकूब अली , नियामतउल्ला पुत्र रहमतउल्ला निवासी मोहल्ला ऊंचा कस्बा व थाना फरीदपुर , मो. चांद पुत्र अवरार निवासी बीसलपुर रोड कस्बा व थाना फरीदपुर को गिरफ्तार किया है।

खबर मे क्या क्या

मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या

पुलिस के द्वारा पूछने पर आरोपियों ने बताया कि उनके पास किसी भी Tractor के कागजात नहीं है , बताए कि हम लोग ऐसे ही Tractor’s को बगैर कागज के खरीद लेते हैं और मुनाफा कमाकर बगैर कागज के ही बेंच देते हैं। पुलिस ने पांचो अभियुक्तों के खिलाफ थाना फरीदपुर में धारा 420 , 414 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!