Health/FitnessBareillyLatestUttar Pradesh

बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रहा फर्जी अस्पताल

बरेली – जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग फर्जी बिना रजिस्ट्रेशन वाले अस्पतालों पर कार्रवाई कर रहा है ,तो वही अभी अनगिनत फर्जी अस्पताल वजूद में है। सूत्रों की माने तो भोजीपुरा क्षेत्र के धौरा टांडा में एक फर्जी अस्पताल चल रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं है मगर उसमें पैथोलॉजी लैब एक्स-रे इत्यादि सभी किए जाते हैं। और यहां पर नाबालिक बच्चे मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते देखे जा सकते हैं , यानी के छोटे-छोटे बच्चे मरीजों के इंजेक्शन वगैरा लगाते हुए मिलेंगे।

इस अस्पताल का नाम है फैमिली अस्पताल जो कि भोजीपुरा क्षेत्र के धौरा में स्थित है, अस्पताल के मालिक इस्तिखार सिद्दीकी को इस चीज का कोई डर है न खौफ कि उनके बगैर रजिस्ट्रेशन वाले इस फर्जी अस्पताल में कोई जिएगा या मरेगा इसकी फिक्र फिक्र किए बगैर ऐसे बच्चों से जो कि मेडिकल लाइन में कुछ भी नहीं जानते मरीजों के इंजेक्शन लगाते हैं कैथ लगाते हैं और ड्रिप चड़वाते हैं।

एक ऐसा वीडियो फर्जी अस्पताल का निकल कर सामने आया है जिसमें मरीज भर्ती हैं और एक नाबालिक बच्चा मरीज के इंजेक्शन लगा रहा है। इन सारे वीडियो के आने के बाद जब फर्जी अस्पताल के संचालक इस्तिखार सिद्दीकी से इस बाबत जानने का प्रयास किया गया कि आप इन बच्चों से इंजेक्शन वगैरा लगवा रहे हो, तो उन्होंने कहा कि या बच्चा स्कूल से छुट्टी के बाद उनके अस्पताल आता है और उनके यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। उनसे कहा कि आपके अस्पताल का तो रजिस्ट्रेशन नहीं है तो उनका कहना है कि यह ठीक है कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं है मगर उनके यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आते जाते रहते हैं । जब उन्हें कोई एतराज नहीं है तो आप क्यों मुझसे मेरे अस्पताल के बारे में पूछ रहे हो।

इफ्तिखार सिद्दीकी की बात से यह साफ जाहिर होता है कि यह अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानियां से धड़ल्ले से चल रहा है। अब शायद स्वास्थ्य विभाग को इस अस्पताल से किसी की जनहानि का इंतजार है। फिलहाल इस खबर पर पूरी अपडेट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद की जाएगी कि आखिर उनका अस्पताल से क्या ऐसा रिश्ता है कि बगैर रजिस्ट्रेशन के होने के बाद वहां पर आने जाने के बाद भी क्यों अनदेखा किया जा रहा है। फिलहाल जिन विभाग के अधिकारी के आने जाने के बारे में जिक्र किया गया है उन से अभी मुलाकात नहीं हो पाई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!