अनुसूचित जाति के छात्र की मौत पर जताया रोष,दिया ज्ञापन
बरेली। राजस्थान के जालौर में कक्षा 3 के अनुसूचित जाति के छात्र की मौत पर भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश और डॉक्टर अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ के कार्यकर्ताओं रोष जताते हुए सोमवार राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया । छात्र की मौत के जिम्मेदार शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।
कक्षा 3 के छात्र इंद्र कुमार की पिटाई करने वाले शिक्षक जैल सिंह के खिलाफ मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की। मृतक छात्र इंद्र कुमार के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिए जाने और मृतक छात्र इंद्र कुमार के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया किए जाने की मांग की। एससी एसटी कानून को और प्रभावी बनाया बनाने और अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के लोगों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ ने चंद्रपाल सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में ये ज्ञापन दिया।
कक्षा 3 के छात्र इंद्र कुमार की निर्दयता पूर्वक पीट-पीटकर हत्या किए जाने वाले शिक्षक जैल सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही एससी एसटी के अधिकारों पर कुठाराघात है और इंद्र कुमार के हत्यारे शिक्षक जैल सिंह को फांसी की सजा की मांग की है।