BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

कोर्ट से स्टे के बाद भी भूमि पर दबंग कर रहे अवैध निर्माण

सिरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि कोर्ट से स्टे होने के बावजूद दबंग निर्माण कर रहे हैं। निर्माण करने से जब मना किया तो दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की । स्थानीय पुलिस में उसकी कोई फरियाद नहीं सुनी इसके बाद उसने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

बरेली : थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी रज्जू लाल ने एसएसपी से अवैध रूप से हो रहे निर्माण रुकवाने की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।

रज्जू लाल ने बताया भूमि ग्राम गुरगावा एतमाला परगना सिरौली तहसील आंवला की गाटा संख्या 364 रक्चा 0.756 हे0 पर सिविल जज जू०डि० आंवला जिला बरेली की अदालत से यथास्थिति का आदेश हो चुका है, तथा कोर्ट में पत्रावली लम्बित है, लेकिन दिनांक 10 जून समय रात 10 बजे गाटा संख्या 364 पर विनोद पुत्र शान्ति लाल, सर्वेन्द्र शान्ति लाल व पवन पुत्र शान्ति लाल, भरत सिंह पुत्र नत्थू लाल, ममता पत्नी भरत सिंह निवासी ग्राम गिरधरपुर अवैध रूप से निर्माण करने लगे। रज्जू लाल ने अवैध निर्माण करने को मना किया कहा कि इस भूमि पर माननीय न्यायालय का स्टे है,तो सभी लोग एक राय होकर रज्जू लाल को मां-बहिन की गन्दी गन्दी गालिया देने लगे ,घर में घुसकर लाख घूंसों व लाठी डण्डों से मारा पीटा जिसमें गुम चोटें है । उसने दबंगों द्वारा विवादित भूमि पर अवैध निर्माण रोकने की मांग की है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!