समझौते के बाद भी पति नहीं ले गया घर
बरेली – बहेड़ी थाना क्षेत्र के खतौला गांव निवासी किरन ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह 3 साल से अपने मायके में है। उसका पति उसे घर बुलाकर नहीं ले जा रहा है। 3 महीने पहले परामर्श केंद्र पर समझौता भी हुआ था मगर फिर भी वह से बुलाकर नहीं ले गया। किरन ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है।
किरन का कहना है कि उसकी 6 साल पहले लालता प्रसाद से शादी हुई थी। कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला उसके बाद दोनों पति-पत्नी में मनमुटाव रहने लगा। लालता प्रसाद आए दिन किरन के साथ मारपीट करता था। परेशान होकर किरन अपने मायके चली गई और 3 साल से अपने मायके में ही है।
किरन का कहना है कि परामर्श केंद्र में उसका समझौता भी हुआ था उसके बाद भी लालता प्रसाद उसे बुलाकर नहीं ले गया।
बताया कि उसका पति अपनी भाभी के कहने पर चलता है। जिसके कारण उसके साथ अक्सर मारपीट होती है। 18 नवंबर 2021 को किरन ने एसएसपी के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र देने के बाद समझौता हो गया कि दोनों पति पत्नी साथ रहेंगे। किरन ने बताया कि 3 महीने पहले समझौता हुआ था लेकिन उसके बाद भी लालता उसे अपने घर बुलाकर नहीं ले गया।
बताया कि जेठ, जेठानी और देवर उसका घर बसने नहीं दे रहे हैं। इन्हीं लोगों के चढ़ाने पर लालता उसके साथ मारपीट करता है और इनके कहने पर वह उसे बुलाकर नहीं ले जा रहा है। किरन का कहना है कि उसकी एक बच्ची है उसके चोट लग जाने की खबर सुनने के बाद भी लालता उसे देखने तक नहीं आया।