BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

विधायक के फैसले के बाद भी मारपीट , दुकान मालिक सभासद और उनकी पत्नी जख्मी

बरेली : नवाबगंज में दुकान खाली कराने को लेकर दुकान स्वामी और दुकानदार में विवाद हो गया। जिसके बाद नगर पालिका परिषद के सभासद दुकान स्वामी भूपेंद्र सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी नीलम राठौर को किराएदार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जमकर पिटाई की। जिससे भूपेंद्र सिंह लहूलुहान हो गए।वहीं नीलम को भी गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद उन्हें नवाबगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही सभासद के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

IMG 20240116
घायल दुकान मालिक,नीलम राठौर

पुलिस को दी गई शिकायत में नवाबगंज के गांधी टोला पुराना डाकखाना निवासी नीलम राठौर पत्नी भूपेंद्र पाल सिंह राठौर ने बताया कि सेंट पॉल स्कूल के पास उनकी कुछ दुकाने है। उनके पति के पास सुबह फ़ोन आया कि पुराने किराएदार मधु गंगवार व उनके परिजनों द्वारा आपकी एक दुकान का ताला तोड़ा जा रहा।

खबर मे क्या क्या

IMG 20240116
घायल हुए दुकान मालिक भूपेंद्र पाल सिंह राठौर

सूचना पर पहुंचे भूपेंद्र सिंह राठौर ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ने का विरोध किया। इस बीच भूपेंद्र ने कहा हमारा और आपका फैसला विधायक के यहां हुआ था और दुकान खाली करा ली गई थी। इस दौरान मधु गंगवार के परिजन आग बबूला हो गए और भूपेंद्र राठौर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया बीच बचाव करने पहुंची नीलम राठौर भी ज़ख्मी हो गईं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर चोट होने की वजह से उन्हें बरेली रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने मधु गंगवार ,मधु गंगवार के भाई ,बहिनों और मां तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 307,147,148 और 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!