मुकदमे में धाराओं को तरमीम करने को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे किन्नर
बरेली : 26 दिसंबर को कैंट थाना क्षेत्र में किन्नर बनकर नट समाज के लोगों द्वारा 51 हजार रूपये की बधाई लेने को लेकर किन्नर समाज और नट समाज के लोगों में मारपीट हो गई। मामले में थाना कैंट में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया। शुक्रवार को मुस्कान किन्नर के साथ में अन्य किन्नरों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर लिखे गए मुकदमे में धाराएं तरमीम करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।
किसान पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला इलाज के दौरान मौत,2 आरोपी गिरफ्तार
मुस्कान ने बताया कि वह और उसके समाज के लोग लोगों के यहां बधाई लेने का काम करते हैं। वहीं 26 दिसंबर को कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया में डेरे में रहने वाले नट समाज के लोग जिसमें मुन्नी पत्नी सीमा आदि ने जज कॉलोनी से 51 हजार रुपए की बधाई ली थी। इसका पता जब मुस्कान व उसके ग्रुप के किन्नरों को चला तो उन्होंने इसका विरोध किया, जिस पर नट समाज की ममता पत्नी बिल्लू ,मुन्नी, निशा ,मन्ना उर्फ लक्ष्मी, गोपाल पुत्र पप्पू ,विक्रम पुत्र ताना ,मुकेश पुत्र रामस्वरूप , मन्ना पुत्र गहुआ तथा 10 अज्ञात लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिस मामले में थाना कैंट में किन्नर की तरफ से मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था।
मुस्कान का कहना है कि नट समाज के लोगों ने जान से मारने की नीयत से लोहे के धारदार हथियार से हमला किया था। जिसमें सोफिया किन्नर घायल हो गई ,नंदनी के कान में जोर से थप्पड़ मारा जिससे कान का पर्दा फट गया उसे सुनाई नहीं दे रहा है, तथा सभी लोगों ने नंदिनी व मुस्कान के गले से सोने की चेन छीन ली । तथा ऑटो चालक मनोज को थप्पड़ों से मारा पीटा तथा अन्य किनारो को भी बुरी तरह के से मारा पीटा। जिसको लेकर लिखे गए मुकदमे में जान से मारने की नियत से हमला करने तथा लूट की धाराओं को मुकदमे में शामिल करने की मांग की है।