69वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस हॉकी (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता वर्ष 2021 का समापन
बरेली की पुरूष/महिला टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया
बरेली : बरेली जोन,बरेली की 69वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस हॉकी (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता वर्ष 2021 का शुभारम्भ दिनांक 07 नबम्बर 2021 को रोहित सिंह सजवाण,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के द्वारा पुलिस लाईन, बरेली ग्राउन्ड में किया गया। जिसमें बरेली जोन की पुरुष वर्ग की 7 टीमों व महिला वर्ग की 3 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
आज दिनांक 09 नबम्बर को पुरूष वर्ग का फाइनल मैच जनपद बरेली v/s रामपुर के मध्य खेला गया । जिसमें जनपद बरेली (3-0) से विजेता घोषित हुआ एवं महिला वर्ग में प्रतियोगिता का फाइनल मैच जनपद बरेली v/s पीलीभीत के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद बरेली को (3-1) से विजेता घोषित किया गया।
प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में निर्णायक मंडल, रेफरी,जनपद की टीमों के मैनेजर्स, कैप्टन एवं समस्त खिलाड़ियों का योगदान एवं उच्च कोटि का अनुशासन रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा फाइनल मैचों में विजेता जनपद बरेली की पुरूष/महिला टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान रवीन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली, साद मियां खान सहायक पुलिस अधीक्षक इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय,पुलिस लाईन्स जनपद बरेली एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें । कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी जगदीश सिंह पाटनी एवं कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था निरोत्तम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जनपद बरेली द्वारा की गयी ।