Hero of the countryJammu KashmirkumgamLatestNational
Trending

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , 4 आतंकियों को मार गिराया 2 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर : कुलगाम में भारतीय सैनिकों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया, इस मुठभेड़ के दौरान 2 जवान भी शहीद हो गए।

कुलगाम जिले में 2 जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ 4 आतंकी ढेर,2 जवान शहीद

दो जगहों पर शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे 2 जवान शहीद हो गए और सैनिकों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया।

a group of soldiers walking on a road
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना का आतंकियों को सर्च करने का ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबल द्वारा एक माह के अंदर छह आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। आईजी बीके बिर्दी के अनुसार  फ्रिंसल चिन्नीगम में चार आतंकियों का सेना के जवानों द्वारा सफाया किया जा चुका है।आतंकियों के खात्मे को लेकर सेना का अभियान अभी जारी है।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 लुटेरों (robbers) को किया गिरफ्तार

पुलिस के इनपुट के मुताबिक सुरक्षाबल की टीम अपने विशिष्ट इनपुट के आधार पर जिले के मुदरघम इलाके में तलाशी आतंकियों की तलाशी को लेकर अभियान चला रही थी। सुरक्षाबल की टीम जैसे ही संदिग्ध जगह की ओर बढ़ी तभी छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

कुलगाम में सेना का सर्च ऑपरेशन
कुलगाम में आतंकियों के सर्च का ऑपरेशन

मुठभेड़ की शुरुआत में ही सेना का एक जवान घायल हो गया तत्काल घायल जवान को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया , इसी दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। फिर सुरक्षाबलों ने सतर्कता के साथ अपना अभियान जारी रखा। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी जिससे कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने न पाएं।

कुलगाम में आतंकियों को सर्च करते सेना के जवान
कुलगाम में आतंकियों को सर्च करनें का सेना का ऑपरेशन

वहीं जवानों और आतंकियों के बीच दूसरी मुठभेड़ कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम में हुई जहां सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। घेराबंदी सख्त होने पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। अभी भी फ्रिसल में सुरक्षाबल आतंकियों को घेरे हुए हैं। मुठभेड़ का पता चलते ही दोनों मुठभेड़ की जगहों पर सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए।

आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है। इसके बाद एक और जवान के शहीद होने की की खबर आई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!