Carrer/EducationBareillyLatestUttar Pradesh

रोजगार सेवकों ने सदन में नियमितीकरण की मांग उठाने की की मांग

बरेली । उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के बैनर तले आज रोजगार सेवकों ने आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के समक्ष प्रस्तुत होकर शासन स्तर पर उनके नियमितीकरण और वेतन बढ़ाए जाने की बात रखने की गुहार लगाते हुए मांग पत्र सौंपा है।

सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के समक्ष प्रस्तुत हुए रोजगार सेवकों का कहना है कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी (एक्ट)योजना के अंतर्गत वर्ष 2008 में उनको प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत में संविदा के अंतर्गत मेरिट के आधार पर चयनित कर नियुक्त किया गया था।उनका कहना है उन्होंने 14 वर्षों से पूरी ईमानदारी ,निष्ठा ,परिश्रम के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाया। पर्यावरण के अंग पेड़-पौधों, नदियों तालाबों, झीलों, नहरों का रख-रखाव, संरक्षण मनरेगा योजनान्तर्गत हम ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा किया जाता है, जोकि समस्त मानव जाति व जीव-जन्तुओं के लिए अति आवश्यक है क्योंकि जब तक पर्यावरण शुद्ध व सुरक्षित है तभी तक सभी अस्तित्व में है।

केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई, विकास सम्बन्धी सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने में योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने में हम ग्राम रोजगार सेवकों की अहम भूमिका होती है, बावजूद इसके हम उनको मात्र 7788 /- रुपए प्रति माह मानदेय दिया जाता है जोकि अत्यन्त कम हैं। रोजगार सेवकों ने अपने नियमितीकरण और राज्य कर्मचारी का दर्ज दिलाए जाने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!