पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी उतरे सड़कों पर
कर्मचारियो ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन
बरेली । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने आयकर विभाग के कार्यालय से रैली निकालकर कलैक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया , भारतीय रेलवे मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल चतुर्वेदी और रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
बसंत लाल चतुर्वेदी ने बताया जब से पेंशन स्कीम में बदलाव किया गया है तब से केंद्र व राज्य सरकार कर्मचारी इसका विरोध करते चले आ रहे हैं। आज भी केंद्र व प्रदेश सरकार के कर्मचारियों ने ज्वाइंट फोरम के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए अपनी पांच सूत्रीय मांगों को रखा है।
ज्वाइंट फोरम के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि एक जनवरी 2004 के बाद भर्ती सभी केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन में सम्मिलित करते हुए गारंटेड पेंशन योजना लागू की जाये , केन्द्र एवं राज्य सरकार के सरकारी संस्थानों का निजीकरण एवं निगमीकरण बन्द किया जाये, पदों का अंधाधुंध सरेंडर बन्द कर आवश्यकतानुसार नये पद सृजित किये जाये , केन्द्र एवं राज्य सरकार के स्थाई पदों के विरुद्ध अस्थाई कर्मचारियों को न लगाया जाये , नये श्रम कानून जिसमें कर्मचारियों के हक के विरुद्ध अध्यादेश संशोधित किया गया है उसे निरस्त किया जाये।
प्रदर्शन में बसंत चतुर्वेदी ,रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह मलिक, सुनील जैन, मुकेश चौहान ,कामरान अहमद, राजेंद्र दुबे ,मुशर्रफ़ खान , राजकुमार, शिवेश गुप्ता, इंजीनियर विवेक शर्मा, मनोज वर्मा, मोहम्मद हसन आदि लोग उपस्थित रहे।