तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, 7 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
रिपोर्ट - सैयद मारूफ अली

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार की रात शौच के लिए जंगल गए एक बुजुर्ग की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत हो गई। मृतक 60 वर्षीय गोदन लाल सात बच्चों के पिता थे। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जंगल से लौटते समय हुआ हादसा
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बालपुर निवासी 60 वर्षीय गोदन लाल पुत्र गेंदन लाल शनिवार रात करीब 9 बजे शौच के लिए जंगल गए थे। लौटते समय सड़क किनारे चल रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गोदन लाल दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबर मे क्या क्या

गंभीर हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल गोदन लाल को पीलीभीत अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर बताई और तुरंत बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रास्ते में ही तोड़ दिया दम
परिजन जैसे ही उन्हें लेकर बरेली जिला अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी।
पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
गोदन लाल सात बच्चों के पिता थे—तीन बेटे और चार बेटियां। उनकी पत्नी चमेली देवी और बच्चे सदमे में हैं। घर में मातम पसरा है, हर आंख नम है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
गोदन लाल की मौत सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि एक परिवार की उम्मीदों का अंत है। तेज रफ्तार और लापरवाही ने फिर एक निर्दोष जान छीन ली। अब जरूरत है सख्त कार्रवाई की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की।