BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh
Trending

हाउस टैक्स पहले आता था 8 हजार का अब आया 30 हजार का, ठीक कराने गए तो 50 हजार बना दिया

बरेली : नगर निगम में कुछ दिन पूर्व मेयर उमेश गौतम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिसका भी हाउस टैक्स सही नहीं है ज्यादा है या उसे पर ब्याज दर ज्यादा लगा दी गई है तो इसकी शिकायत वह नगर निगम निगम आकर करें तो उसे ठीक कर दिया जाएगा।एक व्यक्ति का पहले 8 हजार रुपए सालाना हाउस टैक्स आता था, इस बार उसका 30 हजार रुपए हाउस टैक्स आया, जब उसने नगर निगम जाकर बिल ठीक कराया तो उसे 50 हजार रुपए का सालाना का बिल पकड़ा दिया।उस व्यक्ति ने मेयर उमेश गौतम से मिलकर इस बाबत शिकायत की है।IMG 20240618 WA0048

स्टेडियम रोड आशापुरम कॉलोनी के रहने वाले रूपेंद्र उपाध्याय ने आज नगर निगम पहुंचकर अपने मकान का हाउस टैक्स का बिल ठीक करवाने के लिए जब संबंधित क्लर्क को बताया कि उसकी हमेशा से 7-8 हजार रुपए सालाना बिल आता था इस बार नगर निगम ने इसे बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया। जब वह बिल कम कराने की बात करने की दोबारा क्लर्क से कहा तो उसने 50,000 का बिल पकड़ा दिया। इस बात को लेकर रूपेंद्र उपाध्याय आज मेयर डॉक्टर उमेश गौतम से मिले और उनसे पूरा मामला बताकर शिकायत की।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!