BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पिता के डॉटने से छात्र हुआ घर से फरार,पिता ने पैसे ऐंठने के उद्देश्य से कालेज के प्रधानाचार्य पर लिखाया अपहरण फर्जी मुकदमा

रिपोर्ट - डॉ. मुदित प्रताप सिंह

बरेली / मीरगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज का कक्षा ग्यारह क़ृषि वर्ग का छात्र तीन तीनों से विद्यालय नहीं गया। पिता ने इस बात से अपने पुत्र को बुरी तरह डांटा जिससे नाराज होकर छात्र शनिवार को बताये विना घर से कहीं चला गया। छात्र के पिता व चाचा ने पैसे ऐंठने की नियत से कालेज के प्रधानाचार्य व एक अन्य पर अपहरण का झूठा मुकदमा लिखा दिया,जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया।

IMG 20240205 WA0019
छात्र को बरामद करके लाई मीरगंज पुलिस

मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के बहरोली गांव का है यहां का रहने वाला एक छात्र मीरगंज के एक प्रतिष्ठित इंटर कालेज में कक्षा ग्यारह का छात्र हैं। कालेज का छात्र विवेक पुत्र सत्यवीर पिछले तीन दिनों से कालेज नहीं गया था। इस बात से विवेक के पिता सत्यवीर बहुत नाराज हुये और उसे डांटा जिससे आहात होकर छात्र शनिवार को कहीं चला गया और शाम तक घर नहीं पंहुचा। छात्र के पिता सत्यवीर व चाचा सोमपाल ने कालेज के प्रधानाचार्य से पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर पिता व चाचा ने सोची समझी साजिश के तहत कालेज के प्रधानाचार्य व एक अन्य के खिलाफ बेटे को फिरौती की नियत से अपहरण का मुकदमा मीरगंज थाने में पंजीकृत कराया, जिस पर शासन प्रशासन में हड़कंप में मच गया।

खबर मे क्या क्या

रविवार को इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह के निर्देशन पर इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश कुमार, दरोगा राज कुमार ने टीम के साथ छात्र विवेक को बरेली के थाना प्रेमनगर स्थिति शास्त्री नगर से उसके दोस्त देव पुत्र अरविन्द कुमार के घर से सकुशल बरामद कर लिया। अपने ब्यान में विवेक ने बताया कि पिता के डांटने से वह घर छोड़कर चला गया था। कालेज के प्रधानाचार्य का इसमें कोई दोष नहीं हैं। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि छात्र के पिता व चाचा ने सोंची समझी साज़िश के तहत पैसा बसूलने की नियत से कालेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल छात्र को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!