बरेली में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर वैक्सीन की गाड़ियों को किया रवाना

बरेली – कोरोना वायरस की वैक्सीन का ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी के कार्यलय पर मॉक ड्रिल किया गया कोरोना वैक्सीन के वाहनों को जिला अस्पताल से सीएमओ डॉक्टर सुधीर गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वैक्सीन की सुरक्षा के लिए बड़े इंतजाम किए गए है,गाड़ी के साथ पुलिसकर्मी भी लगाए गए है, वैक्सीन की गाड़ी को विथरी चैनपुर , रामनगर और भोजीपुरा के लिए रवाना किया गया है।वैक्सीन जाते समय जाम में न फंसे इसलिये गाड़ी के साथ पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।
खबर मे क्या क्या
वैक्सीन के वाहनों को जहाँ जाम मिलेगा उस जाम को तुरंत खुलवाया जाएगा।वैक्सीन को स्थान पर पहुँचने का समय भी नोट किया गया,कितने समय मे वैक्सीन अपने स्थान तक पहुँच रही है।कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया जिससे एक दिन पहले वैक्सीन को केंद्रों पर सही समय और व्यवस्थित तरीके से पहुचने के लिए ट्रायल किया गया।