CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

ड्रग माफिया कलुआ उर्फ शाहिद , इमराना की सम्पत्ति सीज

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी के कुख्यात ड्रग माफिया कलुआ उर्फ शाहिद व उसकी पत्नी इमराना के खिलाफ डीएम शिवाकांत द्विवेदी के आदेश पर उपजिलाधिकारी मीरगंज सीओ मीरगंज व थाना अध्यक्ष शाही द्वारा सम्पति पर कार्रवाई की गई।

करोड़ों की संपत्ति हुई सीज

फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी कलुआ और उसकी पत्नी इमराना की करीब 9 करोड़ 19 लाख 54 हजार की संपत्ति की ढोल नगाड़ो के साथ मुनादी कर नोटिस बोर्ड लगा कर जब्त किया है। मीरगंज एसडीएम संपत्ति के प्रशासक है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में थानाध्यक्ष शाही ने अवैध तरीके से जुटाई गई संपत्ति का ब्यौरा जुटाकर कप्तान और डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी। शनिवार को डीएम ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।

जांच के आधार पर मंगलवार को ड्रग माफिया कलुआ उर्फ शाहिद पुत्र अजीमुल्ला व उसकी पत्नी इमराना के नाम जो चल अचल संपत्ति मकान , दुकान ,प्लाट व्यावसायिक भूमि, कृषि भूमि वाहन व बैंक खातों पर कार्रवाई करते हुए ढोल नगाड़े बजवाकर नोटिस बोर्ड चस्पा कर सीज किया है।

बीजेपी नेता का शोरूम बना चर्चा का विषय

मंगलवार की हुई पुलिस की जब्तीकरण की कार्यवाही में कस्बे के मैन मार्केट मे एक कपड़े के शोरूम है जो कस्बे के ही भाजपा नेता के पास किराये पर है जिसको पुलिस ने सीज कर दिया। भाजपा नेता उस दुकान को लेकर काफी चिंतित रहा और उसने पार्टी के आला नेताओं से सम्पर्क साधना शुरू कर दिया । भाजपा नेता के शोरूम का मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा।

इन संपत्तियों को किया सीज ,3 बार कलुआ जीत चुका है सभाषद का इलेक्शन

आपको बता दें की कुख्यात स्मैक तस्कर ने अवैध संपत्ति अर्जित कर कस्बे में अपना साम्राज्य स्थापित किया है। कलुआ पर फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज में 18 अपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। और उसकी पत्नी इमराना पर कई मुकदमे पंजीकृत है। कलुआ के नाम पर टोटल 13 संपत्ति पुलिस जांच में पाई गई हैं। और उसकी पत्नी इमराना द्वारा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में 18 संपत्ति पाई गई हैं। जिसमें कस्बे में चार मकान ,तीन गोदाम , दो शोरूम , चार बाइक और पांच बैंक अकाउंट में जमा नकदी शामिल है।

खेती की जमीन सोरहा, नौसना , ठिरिया खेतल , खिरका , भिटौरा और नोगवां में शामिल है।
शाहिद उर्फ कलुआ फतेहगंज पश्चिमी से लगातार तीसरी बार से सभासद है। 2017 में इसकी पत्नी इमराना नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!