Advertisement
Others

खड़े ट्रक में घुसी कार, डॉक्टर की पत्नी की दर्दनाक मौत – पिता गंभीर घायल

बरेली। बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में राजश्री मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब डॉक्टर की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisement

 

खबर मे क्या क्या

जानकारी के अनुसार, बिहार के जिला शेखपुरा निवासी डॉक्टर राकेश कुमार, जो बरेली के राजश्री मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं, कुछ दिन पहले पत्नी रश्मि (42 वर्ष) और पिता नवल किशोर के साथ धार्मिक यात्रा पर अयोध्या गए थे। रविवार को अयोध्या से बरेली लौटते समय जैसे ही उनकी कार थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव आलमपुर के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में डॉक्टर की पत्नी रश्मि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता नवल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बिथरी चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायल नवल किशोर को तत्काल निजी अस्पताल भिजवाया, वहीं मृतका रश्मि के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया। देर रात डॉक्टर राकेश कुमार ने पत्नी के शव को मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सुबह पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया।

हादसे के बाद डॉक्टर राकेश कुमार सदमे में हैं। परिजनों और सहयोगियों के अनुसार, रश्मि बेहद मिलनसार और शिक्षित महिला थीं, जिनकी असमय मौत से परिवार और चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। वहीं, नवल किशोर का उपचार बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, उस स्थान पर आए दिन सड़क किनारे ट्रक और ट्रालियां खड़ी रहती हैं, जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वहां वाहनों की नो पार्किंग व्यवस्था सख्ती से लागू की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker