डॉक्टर बोले यहां अच्छा इलाज नहीं होता प्राइवेट में ले जाओ
बरेली । जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा एक जहरखुरानी के शिकार व्यक्ति के परिवार वालों से जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राइवेट में इलाज कराने की सलाह दी। वहीं जिला अस्पताल परिसर में खड़ी प्राइवेट अस्पतालों की एंबुलेंस डॉक्टर की कही गई बात का सबूत देती है। यहां पर प्रत्येक दिन प्राइवेट अस्पतालों की एंबुलेंस देखी जा सकती है।
थाना बिशारतगंज के गांव ढका निवासी महेश पुत्र वीरपाल हल्द्वानी में मजदूरी करता है। सोमवार को हल्द्वानी से वापस अपने घर आ रहा था रास्ते में जहरखुरानी गिरोह के सदस्य ने नशा देकर रुपए और मोबाइल लूट लिए । बेहोशी हालत में उसे 108 एंबुलेंस द्वारा कैंट गेट से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे ।परिवार वालो का कहना है जिला अस्पताल के डॉक्टर ने कहा यहां पर अच्छा इलाज नहीं होता है इन्हे प्राइवेट अस्पताल में ले जाओ ।
ऐसा लगता है जिला अस्पताल के डॉक्टरों की प्राइवेट अस्पताल से कोई सेटिंग हो गई है। मरीजों को जिला अस्पताल से प्राइवेट भेज दिया जाता है। इसीलिए प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस जिला अस्पताल परिसर में दो-तीन रोजाना खड़ी रहती हैं । जिला अस्पताल के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी उन प्राइवेट एंबुलेंस पर कोई शक्ति नहीं की जाती। इस तरह मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में करा कर शायद मोटी रकम कमाने का धंधा जिला अस्पताल में चल रहा है।