Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

सेंट्रल बैंक में 2 दिन की हड़ताल , किया प्रदर्शन

बरेली । सेंट्रल बैंक में सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल शुरू हुई ।सेंट्रल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के आवाहन पर क्षेत्रीय कार्यालय पर सुबह से ही प्रदर्शन किया गया ।क्षेत्रीय सचिव आरबी खन्ना ने बताया की उच्च प्रबंधन की हत्तधर्मिता के कारण देश भर में हड़ताल की जा रही है ।

बैंक प्रबंधन का व्यवहार अमानवीय और संविधान के विरुद्ध है। प्रांतीय सहायक महामंत्री अनुराग ने कहा कि अमानवीय और उत्पीड़क ट्रांसफर के खिलाफ कर्मचारी हड़ताल पर है और प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल को अधिकारी संगठनों का भी समर्थन रहा । शखाओ में काम आज नही हुआ ।हड़ताल को बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री ने भी समर्थन किया और नारे बाजी की ।

खबर मे क्या क्या

इस मौके और आलोक , संजीव कुमार , वी एन अग्रवाल , राजेश गुप्ता , विनय , अतुल विज , हिमानी गंगवार , सीमा आदि ने संबोधित किया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!