Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

गन्ने केंद्र को दूसरे चीनी मिल से जोड़ने की किसानों ने की मांग

Bareilly : गन्ना केंद्र को एक चीनी मिल से हटाकर दूसरी चीनी मिल में जोड़ने की किसानों ने मांग करते हुए प्रदर्शन किया। किसान अपनी इस मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे।

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे किसानों ने वीर शक्ति युवा सेवा समिति के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि ग्राम मगरासा गन्ना केंद्र से बजाज चीनी मिल बरखेड़ा के लिए गन्ना जाता है। इस गन्ना केंद्र को अब द्वारकेश चीनी मिल को जोड़ा जाए।

खबर मे क्या क्या

किसानों का कहना है कि 3 दिन से गन्ने की तोल नहीं हो रही है। दूसरी समस्या यह है की बजाज शुगर मिल समय से भुगतान नहीं करती, साथ ही ट्रांसपोर्टर 7 से 8 दिन की लेटलतीफी करके गन्ने को मिल तक ले जाते हैं जिसमें गन्ने का वजन घट जाता है और किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है। इन समस्याओं को लेकर गन्ना किसानों ने अपने सेंटर को बजाज शुगर मिल से हटा कर द्वारकेश शुगर मिल से जोड़ने की मांग की है।

इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में वीर शक्ति युवा सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सेठ , नत्थू लाल , करण सिंह , ओमकार , वीरेंद्र पाल , नरेंद्र पाल , तेजपाल , रामबाबू , रामपाल , रामप्रताप , ताराचंद , ओम प्रकाश , बुध पाल राजाराम आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!