BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

ठाकुर राहुल सिंह ने बर्बाद होने से बचाईं पांच जिंदगियां

बरेली । करणीसेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने 5 जिंदगियों को अपनी सूझबूझ के चलते बर्बाद होने से बचा लिया और एक धर्म परिवर्तन जैसी घटना को समय रहते रुकवा दिया। उत्तराखंड की एक हिंदू समाज की युवती इंस्टाग्राम पर हुए मुस्लिम समाज के शादीसुदा युवक के प्यार में दीवानी होकर उसके घर बरेली तक पहुंच गई। वहीं अब मामला थाना किला में पहुंच चुका है और किला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मीडिया को मामले की जानकारी देते करणीसेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह

उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली हिंदू समाज की एक युवती को बरेली के एक मुस्लिम समाज के युवक से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया। वहीं इंस्टाग्राम से हुए प्यार की दीवानगी उसे बरेली के थाना किला क्षेत्र के रहने वाले युवक के घर तक खींच लाई और युवती उससे निकाह करने की जिद करने लगी। जबकि मुस्लिम समाज का वह युवक शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं। इस मामले की सूचना जब करणीसेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह को हुई तो वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुस्लिम समाज के उस युवक के घर पहुंचे और उत्तराखंड से आई हिंदू समाज की युवती को समझाया बुझाया और उसे उसके घर जाने को कहने लगे। वहीं युवती किसी भी कीमत पर युवक का घर छोड़कर जाने को तैयार नहीं हुई और उस मुस्लिम समाज के युवक से निकाह कर धर्म परिवर्तन की जिद पर अड़ी हुई थी । वहीं मुस्लिम समाज के उस युवक की पत्नी का भी कहना था कि अगर यह दोनों लोग शादी करते हैं तो वह अपने बच्चों सहित जहर खाकर जान दे देगी।

खबर मे क्या क्या

अपने दो मासूम बच्चों के साथ मामले की शिकायत करने पहुंची युवक की पत्नी

ठाकुर राहुल सिंह ने इस बाबत थाना किला को सूचना दी और पूरे मामले से अवगत कराया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस हिंदू समाज की उस युवती को थाने ले आई और उसके ठीक पीछे उस मुस्लिम समाज के युवक की पत्नी भी थाने पहुंच गई। उसकी पत्नी का कहना था कि वह किसी भी कीमत पर अपने पति की दूसरी शादी नहीं होने देगी। उसका पति कड़ी मेहनत मजदूरी कर मुश्किल से वह अपने बच्चों और उसको 2 जून की रोटी दे पाता है। अगर यह निकाह हुआ तो खाने पीने के लाले पड़ जायेंगे । अगर ये निकाह होता है तो वह जहर खाकर अपनी जान दे देगी। इस बाबत युवक की पत्नी ने थाना किला में हिंदू समाज की उस युवती और अपने पति के खिलाफ तहरीर देकर दोनों की शादी ना होने देने की गुहार लगाई है।

कार्यकर्ताओं के साथ करणीसेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह

वही ठाकुर राहुल सिंह की सूझबूझ के चलते पांच जिंदगियां बर्बाद होने से बच गई। अगर वह मुस्लिम समाज का वो युवक हिंदू समाज की उस  युवती से शादी कर लेता तो उसकी पत्नी और दो बच्चों का क्या होता ? साथ ही अगर वह हिंदू समाज की युवती दो बच्चों के पिता से शादी करती तो वह किस तरीके से सुखी रह पाती ? फिलहाल इस मामले में थाना किला पुलिस उत्तराखंड की रहने वाली उस युवती के परिजनों से संपर्क स्थापित कर रही है।

इंस्पेक्टर किला से मामले की चर्चा करते ठाकुर राहुल सिंह

वही ठाकुर राहुल सिंह का कहना है यह मामला थोड़ा अलग है जिसमें युवती को पहले से पता था कि युवक मुस्लिम समाज का  है ये जानते हुए वो इंस्टाग्राम पर बात कर उसके प्यार में दीवानी हुई । वहीं कुछ मामले ऐसे भी निकल कर आते हैं जिसमें मुस्लिम समाज के युवक अपना नाम बदलकर हिंदू समाज की लड़कियों के साथ छलावा कर उनका धर्म परिवर्तन करा लेते हैं।फिलहाल ये गलती एक तरफा नहीं थी युवती अपनी मर्जी से ये जानते हुए कि युवक मुस्लिम है उस युवक  के घर आई थी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker