CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

जिला बदर अपराधी पर गैरइरादतन हत्या का आरोप

बरेली । बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव फरीदपुर इनायत खां के रहने वाले एक जिला बदर अपराधी और उसके दो साथियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जिला बदर को पुलिस थाने में बैठाए हुए हैं और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

kmc 20221120 000646 copy 349x193
मृतक बनवारी लाल के परिचित और परिवार के लोग

दरअसल बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर इनायत खां का रहने वाला विकास पटेल पुत्र लाल बहादुर को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 3(1) के अंतर्गत अपर नगर मजिस्ट्रेट की अदालत से जिला बदर किया गया था। आरोप है कि जिला बदर होने के बाद भी विकास पटेल और उसके दो साथियों देवकीनंदन उर्फ पप्पू और किरण देवी ने फरीदपुर इनायत खां के रहने वाले बीमार वृद्ध बनवारी लाल की हत्या कर दी। इस मामले में थाना चैनपुर में विकास पटेल देवकीनंदन और पप्पू और किरण देवी के खिलाफ धारा 452 , 304 और 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

परिजनों का आरोप है कि थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया और जिला बदर विकास पटेल को पुलिस थाने में बैठाए हुए हैं और उस पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!