हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत झंडों का वितरण
बरेली – जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि 9 अगस्त को “भारत छोड़ो आंदोलन” शुरू हो चुका था। जिसकी शुरुआत महात्मा गांधी जी ने 8 अगस्त को कर दी थी।“अंग्रेजों भारत छोड़ो” के तहत देश की आज़ादी में हमारे देश के क्रांतिकारी शहीद हुए है उनकी याद में हर घर तिरंगा फहराए जाने की अपील की।आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है।
इसी के तहत एक अभियान छोड़कर हर घर तिरंगा को लेकर समाजसेवियों ने राहगीरों को झंडा वितरण कर आजादी अमृत महोत्सव मनाने का आह्वान किया ।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झंडा वितरण कर लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा लहराकर आजादी का महाउत्सव राष्ट्र पर्व मनाएं।इसी को लेकर जनसेवा टीम ने नॉवल्टी चौराहा पर लोगों को झण्डे दिये, इस मौके पर प्रो,शफीकुद्दीन,भूपेंद्र सिंह,डॉ सीताराम राजपूत,मोहम्मद शादाब,अज़मी शकील,अहमद उल्लाह वारसी आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट – सलमान खान