दुकान के सामने कूड़ा डालने को लेकर विवाद, लोहे के पाइप और आरी से हमले का आरोप, पिता-पुत्र घायल

बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र में दुकान के सामने कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने लोहे के पाइप और आरी से हमला कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया। घायल अवश्य में दोनों को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपों की सत्यता की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना ब्लॉक निवासी विवेक कोहली और उनके पुत्र उदित कोहली की सेनेटरी की दुकान पुराना रोडवेज बस स्टैंड के पास है। वहीं बगल में नगरिया गांव निवासी महेश की भी सेनेटरी की दुकान है। उदित कोहली का कहना है कि रविवार की सुबह महेश ने दुकान में झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा उनकी दुकान के सामने डाल दिया। इस पर विवेक कोहली ने आपत्ति जताई। आरोप है कि इस बात से नाराज होकर महेश, उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति ने दुकान में रखे लोहे के पाइप और आरी से दोनों पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबर मे क्या क्या
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नवाबगंज अस्पताल भिजवाया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों ने थाना नवाबगंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



