BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

रेडिएशन से फैल रहीं बीमारियां,क्षेत्रवासियों द्वारा मोबाइल टॉवर हटाने की मांग

बरेली : आनन्द विहार कालोनी में हार्टमैन तिराहा नैनीताल रोड बरेली के प्लाट नम्बर 2 में लगे मोबाइल टॉवर  को हटाने की मांग करते हुए मुकेश सक्सेना के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने जिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम सदर को ज्ञापन दिया।

रेडिएशन से फैल रहीं बीमारियां,क्षेत्रवासियों द्वारा मोबाइल टॉवर हटाने की मांग
मोबाइल टॉवर हटाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कॉलोनी वासी

मुकेश सक्सेना ने कहा कि आनन्दनगर कालोनी के बीच में मोबाईल टॉवर 2005 से लगा हुआ है। कई बार इसका कालोनी वासी टॉवर हटाने का विरोध कर चुके हैं। इस मोबाइल टॉवर को लगाते वक्त भी विरोध किया गया था परंतु फिर भी टॉवर लग गया ।

खबर मे क्या क्या

अब इसके रेडिएशन से हुए कैंसर की वजह से चार मौतें हो चुकी है तथा तीन चार मरीज अभी भी कैंसर से पीडित है, जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। इसकी शिकायत 17 मार्च व 10 जून 2024 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई परंतु वहां से जवाव मिला कि मोबाईल टॉवर लगाने की अनुमति जिला ,राज्य प्रशासन देता है।क्षेत्रवासियों ने मांग की कि मोबाइल टॉवर को हटाने की इजाजत दी जाए, जिससे कालोनी वासियों को राहत मिल सके।

महिला ने अंधेरे में पी लिया डिटॉल,जिला अस्पताल में भर्ती

ज्ञापन देने बालो में मुकेश सक्सेना , देवेश दुबे,अनिल अग्रवाल , प्रवेश जैन , अवधेश अग्रवाल , आर बी शर्मा , ए के जैन आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker