बरेली में वोटर पेंशन की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन
रिपोर्ट - सैयद मारूफ अली

बरेली : देश के सभी मतदाताओं को 11,900 रुपये प्रतिमाह वोटर पेंशन देने की मांग को लेकर वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद की है। इसी कड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गोयल कमेटी की सिफारिशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग करते हुए नारेबाजी की और जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
गोयल कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नेता भानु प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले कई वर्षों से सरकारों को लगातार ज्ञापन सौंप रही है। इन ज्ञापनों में मुख्य रूप से 12 दिसंबर 2011 को संसद की गोयल कमेटी द्वारा की गई सिफारिशों को लागू करने की मांग की जा रही है। इस कमेटी ने देश के सभी मतदाताओं को 11,900 रुपये प्रतिमाह वोटर पेंशन देने की बात कही थी। भानु प्रताप ने बताया कि यह मांग इसलिए उठाई जा रही है ताकि मतदाताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह पेंशन मतदाताओं का हक है, जिसे सरकार को तुरंत लागू करना चाहिए।
खबर मे क्या क्या
सरकार पर लगाया मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप
भानु प्रताप ने केंद्र और राज्य सरकारों पर मतदाताओं की मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल न केवल पेंशन की मांग कर रही है, बल्कि मतदाताओं से जुड़ी अन्य लोकतांत्रिक मांगों को भी सरकार के सामने रख रही है। इनमें मतदाताओं के अधिकारों को सुनिश्चित करना और उनकी समस्याओं का समाधान शामिल है। हालांकि, उनका कहना है कि दोनों सरकारें अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में इन मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी।

धरने में कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता
सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में आयोजित इस धरना-प्रदर्शन में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के कई कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान “वोटर पेंशन दो, लोकतंत्र बचाओ” और “जेल भरो आंदोलन शुरू करो” जैसे नारे गूंजते रहे। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में गोयल कमेटी की सिफारिशों को लागू करने और प्रत्येक मतदाता को 11,900 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की मांग दोहराई। इस मौके पर देवदत्त गंगवार, जोगराज मौर्य, शीतल, धारा गंगवार, ढाकन लाल, मंशाराम यादव, राम निवास यादव, मदन यादव, सोमपाल गंगवार, महेश सिंह, राजेंद्र पाल, श्याम लाल, अवधेश कुमार, अनीता शाक्य, बाबूराम यादव जैसे कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ज्ञापन सौंपकर सरकार को दी चेतावनी
धरना-प्रदर्शन के बाद वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित था। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि अगर सरकार ने गोयल कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया, तो पार्टी जेल भरो आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह मांग केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि देश के हर मतदाता के सम्मान और अधिकार से जुड़ा सवाल है। उन्होंने सरकार से इस मांग को गंभीरता से लेने की अपील की।
वोटर पेंशन का आधार और मकसद
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल का मानना है कि मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं। देश का हर बड़ा फैसला मतदाताओं के वोट से ही तय होता है। ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना सरकार की जिम्मेदारी है। पार्टी का कहना है कि 11,900 रुपये प्रतिमाह की पेंशन से न केवल मतदाताओं का जीवन स्तर सुधरेगा, बल्कि उनकी लोकतांत्रिक भागीदारी में भी बढ़ोतरी होगी। भानु प्रताप ने कहा कि यह मांग कोई नई नहीं है, बल्कि गोयल कमेटी ने 2011 में ही इसकी सिफारिश कर दी थी, लेकिन सरकारें इस पर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।
आगे की रणनीति पर चर्चा
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आगे की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे बरेली से लेकर दिल्ली तक बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। जेल भरो आंदोलन को लेकर भी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा।
उनका कहना था कि वे अपनी मांगों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। इस धरने ने एक बार फिर वोटर पेंशन के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है और सरकार पर दबाव बढ़ाने का काम किया है।बरेली में हुए इस प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल अपनी मांगों को लेकर पीछे हटने वाली नहीं है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस मांग पर क्या रुख अपनाती है और क्या गोयल कमेटी की सिफारिशें कभी लागू हो पाएंगी।