BareillyLatestReligionUttar Pradesh
महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब , भक्तों ने किया जलाभिषेक

बरेली । शिवरात्रि पर शहर के मंदिरों में सुबह से ही आराध्य देव को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लाइने लग गई। शहर के त्रिवटी नाथ मंदिर , अलखनाथ मंदिर , धोपेश्वर मंदिर , तपेश्वर नाथ मंदिर , मढ़ीनाथ नाथ शिव मंदिर , गोपाला सिद्ध मंदिर सहित शहर के सभी छोटे बड़े मंदिरों में भक्तों की भीड़ की लम्बी-लांबी लाइनें लगी रहीं।
खबर मे क्या क्या
शिव भक्तों ने आराध्य देव को जलाभिषेक कर मंगल कामना की प्रार्थना की। शहर के मंदिरों का बरेली के डीआईजी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया , एसपी सिटी राहुल भाटी , और सभी क्षेत्रों के सीओ ने भ्रमण किया और सुरक्षा के लिए सभी मंदिरों में पुलिस की व्यवस्था में की। थानों का फोर्स और आरएएफ को भी मंदिरों पर तैनात किया गया है।