ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

छठ पूजा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

चंदौली । जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा रविवार की शाम को क्षेत्र के विभिन्न तालाबों व नदी के किनारे देखने को मिली, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। छठ पूजा के मद्देनजर निर्जला व्रत रहने वाली महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देकर पूजा की। यह पूजा सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्‍य देकर पूरी होगी।इस दौरान गांव व कस्बो में मौजूद तालाबो के घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था ।

IMG 20221030 WA0038 copy 345x258

कही कही पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।विभिन्न घाटो के आस-पास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया था।रविवार को व्रती महिलाएं अपने-अपने परिवार के साथ नदी के तट पर तथा आदि गांवों में स्थित तालाबो -नहरो के किनारे स्थित घाट पर बनी वेदी पर गाजे-बाजे के साथ पहुंची।उन्होंने पूजा-पाठ करने के बाद डूबते सूरज की पूजा की व अर्ध्य दिया।

रिपोर्ट – पवन कुमार श्रीवास्तव

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!