CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

देवरनिया पुलिस ने पकड़े दो लुटेरे,लूट का माल बरामद

बरेली । बरेली की थाना देवरनिया पुलिस ने लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 79 हजार रुपए, टेबलेट ,315 बोर का एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस और चाकू ,घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद हुई है।

बीती 10 अगस्त को देवरनिया थाना क्षेत्र के भारत फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी से लूट करने वाले दो अभियुक्तों सचिवेन्द्र उर्फ सरजू पुत्र रामदास जाटव , हरविन्दर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम खिरनी थाना बहेडी को लूटे गये एक अदद सैमसंग टैबलेट, 79 000 रुपये, लेजर के 12 पेज, एक आधार कार्ड की फोटो कापी, एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद नाजायज चाकू व घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स के साथ ग्राम बांसबोझ को जाने वाले रास्ते पर नाले का पतला पुल से गिरफ्तार किया गया।

दो दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम

अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम दोनों आपस मे दोस्त है। अभियुक्त सचिवेन्द्र उर्फ सरजू ने बताया कि भारत फाईनेंन्स का कर्मचारी संतोष कुमार मेरे गांव मे समूह के पैसे हर बुद्धवार को लेने आता था। मुझे व मेरे साथी हरविन्दर उर्फ बब्बू को सन्तोष के आने जाने वाले रास्ते की जानकारी थी। इस समूह से उसकी पत्नी रीता व माता शकुन्तला देवी भी जुडी हुई थी। जिस कारण वह सन्तोष को आते जाते पैसे ले जाते हुये देखता था। उसे व उसके साथी हरविन्दर उर्फ बब्बू को कारोबार व उधारी चुकाने के लिये पैसो की जरुरत थी। पैसों को देखकर उसे लालच आ गया तथा उसने अपने साथी हरविन्दर सिह उर्फ बब्बू उपरोक्त को उक्त पैसे लूटने के सम्बन्ध मे बताया तो उसका साथी वो पैसे लूटने को तैयार हो गया।

दोनो ने बीती 10 अगस्त को संतोष कुमार का पीछा किया तथा बांस भोज गांव से निकलकर नदी किनारे पर संतोष कुमार की मोटर साईकिल रोककर तंमचा से डरा धमकाकर एक बैग जिसमें एक कम्पनी टेब, बायोमैट्रिक स्केनर, समूह के 86000/- रू व जेब से मोबाईल छीनकर भाग गये थे।

रास्ते में जाते समय उन दोनो ने इसमें से कुछ पैसे जेब मे रख लिये थे तथा कुछ पैसे व टेबलेट को पन्नी मे रखकर झाडियो मे छुपा दिया था तथा जाते समय रास्ते मे बैग मे रखे कागज नहर किनारे फेंक दिये थे। पुलिस को गुमराह करने के लिये बैग, मोबाईल फोन व मशीन को दोनों ने तोड फोड़ कर रास्ते मे पड़ने वाले खेतों में फेक दिये थे।दोनो ने सोचा कि अब सब मामला शान्त हो गया तो आज दोनो पैसे व टैबलेट का बाहर निकालकर आपस मे बंटवारा किया और टैबलेट का बेचने का प्लान बना रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिह , एसआई तिलकराम एसआई मुनेन्द्रपाल ,एसआई ब्रिजेश कुमार , कां. सतेन्द्र सिह ,शान्ति स्वरूप,नरेन्द्र सिह सामिल हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!