बरेली में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य: गरीब-गांव-श्रमिक सरकार की प्राथमिकता, मनरेगा खत्म करने का आरोप झूठा

बरेली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विपक्ष की राजनीति और प्रस्तावित जी रामजी अधिनियम को लेकर मीडिया से खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए और कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, गांवों और श्रमिकों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगी।
डिप्टी सीएम ने मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म किए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को न तो कानून की जानकारी है और न ही जमीनी हकीकत का अंदाजा। उन्होंने कहा कि किसी अधिनियम को यूं ही खत्म नहीं किया जा सकता। भाजपा सरकार गरीबों की पूजा करती है और उनके सम्मान व जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चार करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के मकान दिए गए हैं, अस्सी करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन मिल रहा है और लगभग साठ करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना से इलाज की सुविधा पा रहे हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उज्ज्वला योजना के जरिए करोड़ों गरीब परिवारों के घरों में गैस चूल्हा पहुंचा है, हर घर नल से जल और बिजली जैसी योजनाओं ने गांव-गरीब की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि पहले सुविधाएं केवल अमीरों तक सीमित थीं, लेकिन अब गरीब भी पक्के घर, बिजली और पानी की सुविधा का लाभ उठा रहा है और यह सब मोदी सरकार की नीतियों का परिणाम है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है और वह नहीं चाहती कि व्यवस्था पारदर्शी बने।

मेरठ में हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना पर डिप्टी सीएम ने इसे दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे पाताल में छिपा हो, उसे खोजकर कठोरतम कानूनी सजा दिलाई जाएगी।
जी रामजी अधिनियम को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह मनरेगा का उन्नत और पारदर्शी रूप है, जिससे गांवों का कायाकल्प होगा। इस अधिनियम के तहत रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि अब भुगतान में देरी होने पर ब्याज सहित राशि देने का प्रावधान किया गया है। पहले जहां बजट 88 हजार करोड़ रुपये था, अब इसे बढ़ाकर 1 लाख 51 हजार करोड़ रुपये से अधिक किया गया है।
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार चुनाव प्रचार से वह खाली हाथ लौटे हैं और 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2017 से भी बड़ी जीत हासिल करेगी। अंत में उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और विकसित भारत-2047 का सपना गांवों के विकास से ही पूरा होगा।



