BareillyCrimeLatestSocial Viral

लल्ला गद्दी के गुर्गे का फायरिंग करते हुए एक और वीडियो वायरल

जेल में माफिया अशरफ को चिकन पहुंचाने वाला भी दिखा वायरल वीडियो में

बरेली । बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अशरफ के खास गुर्गे लल्ला गद्दी के गुर्गे का एक और फायरिंग करते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तमंचे पर डिस्कों गाने पर युवक हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियों में जेल में अशरफ को चिकन बिरयानी पहुंचाने वाला युवक भी दिखाई दे रहा है।

 

खबर मे क्या क्या

 

 

अशरफ के गुर्गे मामला खुलने से पहले शहर में मौज काट रहे थे, जो लगातार क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए साथियों के साथ अक्सर हथियारों के साथ प्रदर्शन दिखाई देते थे। इसी क्रम में अब एक बार फिर किसी शादी पार्टी में तमंचा लहराते हुए लल्ला गद्दी के गुर्गे का हवाई फायरिंग करने का एक वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें अशरफ से मुलाकात करने वाला मुंशी नगर निवासी फुरकान भी दिखाई दे रहा है हालांकि वह मौजूदा समय में जेल में है जिससे साफ है कि वीडियो कुछ पुराना है।वायरल वीडियों में दिखने वाला दूसरा युवक प्रेमनगर क्षेत्र का बताया जा रहा है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!