गोलीकांड के दूसरे गुट के आदित्य उपाध्याय के रिसोर्ट पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

बरेली : शहर में हुई गोलीकांड के आरोपियों पर प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। कल राणा के होटल और आवास को ध्वस्त किया गया था, तो वहीं आज दूसरे पक्ष के आदित्य उपाध्याय के रिसोर्ट को ध्वस्त किया गया है। बरेली शहर में गोलीकांड की सनसनीखेज वारदात बीते शनिवार को हुई थी, जिससे शहर में दहशत का माहौल फैल गया था।

खबर मे क्या क्या
बता दें कि गोलीकांड वारदात राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर हुई थी जिसमें दोनों तरफ से कई अन्य आरोपी भी शामिल थे। इसमें सरेआम रोड पर लगभग 100 राउंड गोलियां चली थी , गोलीकांड को अंजाम देने वाले आरोपी इज्जतनगर पुलिस के सामने भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे थे। तत्कालीन एसएसपी ने थाना इज्जतनगर पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। आज दूसरे पक्ष के आदित्य उपाध्याय का बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोहरा रोड पर बना सांवरिया रिजॉर्ट ध्वस्त किया गया है। बताया जाता है कि 2021 से इसके ध्वस्तीकरण के आदेश पारित थे, मगर अब गोलीकांड के बाद आनन फानन में बीडीए प्रशासन ने इसको ध्वस्त किया है।
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई चाहे वह कितनी भी पहुंच वाला क्यों ना हो – रमित शर्मा ,एडीजी जोन

कुंभकर्णी नींद से जागा बीडीए
गोलीकांड के बाद बीडीए प्रशासन कुंमभकर्णी नींद से जाग गया और दो जगह ध्वस्तीकरण की आनन फानन में कार्रवाई कर दी। परंतु हकीकत यह है कि जाने कितने पूंजीपतियों की कमर्शियल और नॉन कमर्शियल इमारतों के ध्वस्तीकरण के आदेश की फाइलें बरेली विकास प्राधिकरण की अलमारी में रखें धूल फांक रही हैं।
Your message has been sent



