प्राइवेट अस्पताल में मरीज की मौत पर बिल माफ करने की मांग
बरेली । प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मरने वाले मरीजों के बिल माफ किए जाने की मांग को लेकर डॉक्टर बाबा अंबेडकर साहब जन कल्याण समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी से मिलकर मांग की कि अस्पताल में इलाज के दौरान मरने वाले मरीजों के इलाज का बिल माफ किया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने इस बाबत मांग को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
डॉक्टर बाबा अंबेडकर साहब जन कल्याण समाज सेवा समिति के महामंत्री मुशर्रफ अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। समिति के महामंत्री मुशर्रफ अंसारी का कहना है कि जिला अस्पताल में मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पाता यहां पर सही इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिला अस्पताल में इलाज की सही सुविधा न होने के कारण मरीज को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया जाता है ताकि उसकी जान को बचाया जा सके, मगर प्राइवेट अस्पताल वाले अपनी मनमानी करते हैं। इलाज के दौरान मरने वाले मरीज के परिवार को उसका शव तब तक नहीं सौंपते हैं, जब तक की इलाज का पूरा पैसा ना मिल जाए।
डॉक्टर बाबा अंबेडकर साहब जन कल्याण समाज सेवा समिति के महामंत्री मुशर्रफ अंसारी का कहना है कि प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान यदि किसी मरीज की मौत हो जाती है तो उसके मरने के बाद भी अस्पताल वाले पूरा बिल जमा करा लेते हैं। किसी गरीब आदमी के पास यदि मृतक मरीज के इलाज का पूरा पैसा नहीं हो पाता तो उसको मरीज का शव नहीं दिया जाता है। दो-दो तीन-तीन दोनों तक उसके शव को अस्पताल में रख लेते हैं। जब पूरा पैसा दे दिया जाता है तो मृतक मरीज के शव को परिवार वालों को दिया जाता है।
इसी को लेकर डॉक्टर बाबा अंबेडकर साहब जन कल्याण समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बरेली के जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से मिलकर मरने वाले मरीजों के इलाज का पैसा माफ किए जाने की मांग की है।वहीं जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी इस मांग को शासन तक पहुंचाया जाएगा।