लिंक रोड से घोड़े , तांगे और टेंपो स्टैंड हटवाने की मांग
बरेली –इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के पदाधिकारियों ने आज मंडलायुक्त को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि बरेली की कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया पुलिस चौकी के बराबर में ख्वाजा नगर मोहल्ले के लिंक रोड़ों को उधेड़ कर बीडीए ने मिट्टी उठा ली है। और कहीं कहीं मिट्टी उठने के वजह से लिंक रोड ऊपर ऊंचा ढेर लग गया है।
आईएमसी के पदाधिकारियों ने मांग की है कि उस ऊंची ढेर को लेवल में कराया जाए ताकि लोग आसानी से निकल बैठ सकें। साथ ही आईएमसी के पदाधिकारियों ने मांग की है कि उमरिया (सैदपुर खजुरिया) लिंक रोड पर 6 मोटे पकड़ के पेड़ खड़े हैं । वहीं पर मिनी ट्रक टेंपो खड़े करने का स्टैंड बना लिया गया है जिससे रास्ता बंद हो गया है। पुलिस के जरिए तत्काल इस टेंपो स्टैंड को हटवाने की मांग की है। ख्वाजा नगर लिंक रोड पर घोड़े तांगे सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मिट्टी और रेता बेचने के लिए खड़े रहते हैं जिससे कि रोड जाम हो जाता है इनको तत्काल हटाए जाने की मांग की है।