ऑनलाइन हज आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग
बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद ने हज कमेटी ऑफ़ इंडिया से ऑनलाइन हज आवेदन की तिथि बढ़ाये जाने की मांग की हैं।उन्होंने बताया कि हज 2021 के लिये ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर की गई थी, जो कल समाप्त हो रही हैं।
बहुत से हजयात्री अभी किसी करणो के वजह से फॉर्म नहीं भर सके हैं।हज सेवा हेल्पलाइन पर जानकारी के लिये लगातार कॉल आ रही हैं,इसलिये हज कमेटी ऑफ़ इंडिया से माँग हैं कि ऑनलाइन हज फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाया जाये,ताकि सहूलियत के साथ आजमीन ए हज आवेदन कर सके।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि कोविड-19 महामारी ने हज यात्रा को स्पष्ट रूप से प्रभावित किया है।पिछले साल हज यात्रा करने के लिए उत्तर प्रदेश से जहां 29 हजार लोगों ने आवेदन किया था, वहीं इस साल अब तक केवल 3,200 आवेदन पूरे उत्तर प्रदेश से हुए हैं।
2021 की हज यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन 7 नवंबर से शुरू हुए थे जिसके लिए अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।
हज आवेदन की संख्या घटने की मुख्य वजह कोविड-19 और हज यात्रा महँगी होना हैं।बरेली ज़िले से भी पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक कम आवेदन हुए हैं।