बाबा साहिब की प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
🔹अटा कायस्थान के निवासी एसएसपी से मिले।
बरेली – थाना सीबी गंज के अटा कायस्थान के नागरिकों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बाबा साहिब अम्बेडकर किं प्रतिमा को खंडित करने वालो के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई न किये जाने का विरोध किया ,और मांग की और कहा कि हम लोग अनसूचित जाति के है 1997 से बाबा साहिब की मूर्ति स्थापित है।
मूर्ति के आसपास की आराजी का प्रयोग बाबा साहिब के जन्म दिन पर किया जाता है 10 जून को गांव के ही सोहिल खान, जो अपने आपको प्रधान बताया करता है ने ट्रेक्टर से चबूतरा तोड़ दिया और ज़मीन पर कब्ज़ा करना चाहता है।
21 जून को सोहिल खान, नहीम खान, मुहीम खान, रज़ा खान, ने रास्ते मे रोक कर जाटव समाज की महिलाओं की जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुय गालियां दी जाटव समाज के लोगो ने एसएसपी को बताया कि ये लोग बदमाश किस्म की लोग है इनसे जान का खतरा है और बाबा साहिब की प्रतिमा के स्थान पर कब्ज़ा करना चाहते है।शिकायत करने वाली में राजपाल, ओमप्रकाश, बबलू, दाता राम धर्मवीर प्रेमपाल आदि उपस्थित रहे।