BareillyCrimeLatestUttar Pradesh
Trending

पैग़म्बर-ए-इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले नरसिंहानंद पर कार्रवाही की मांग

बरेली : आज धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ज़िला ग़ाज़ियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने पैग़म्बर -ए -इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी करते हुए जानबूझकर वीडियो बनवाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर फरीदपुर के भगवंतापुर में ऑल इण्डिया रजा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देकर यति नरसिंहानंद की सीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

कार्रवाई की मांग करते हुए ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन फरीदपुर उप जिलाधिकारी को दिया।

खबर मे क्या क्या

कहा कि यति नरसिंहानंद नामक यह व्यक्ति इससे पहले भी कई बार भड़काऊ भाषण देकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत कर चुका है। इतना ही नहीं, इसने कई बार सार्वजिनक रूप से मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़काने वाले भाषण भी दिए हैं।

वर्ष 2022 में हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में ऐसा ही भड़काऊ भाषण देने पर इसके विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया गया था और इसे गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया था। इस मुक़दमे में कोर्ट ने इस शर्त के साथ यति नरसिंहानंद को ज़मानत दी थी कि वह भविष्य में कभी भड़काऊ भाषण नहीं देगा।

प्रधानमंत्री जी 180 दिन बाद भी नहीं मिले ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों को रुपए

ऑल इंडिया राजा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी मांग है यति नरसिंहानंद को दी गई ज़मानत ख़ारिज करवाते हुए उसे गिरफ़्तार कर जेल भेजा जाए।

ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मौलाना रफ़ी रज़ा क़ादरी की सरपरस्ती में ज्ञापन सौंपा गया। भीड़ ज्यादा होने की वजह से एसडीएम फरीदपुर और कोतवाल फरीदपुर ने भगवन्तापुर पहुंच कर ही ज्ञापन लिया।

इस मौके पर हाफ़िज़ हाशिम यज़दानी, हाफ़िज़ मुबीन रज़ा, शबाब रज़ा, आले मुस्तफा, हाफ़िज़ अब्दुस्सत्तार, कारी मुइनुद्दीन, हाफ़िज़ सलीम अख़्तर, मौलाना दिलशाद, मौलाना रिज़वान (इमाम अल्गनी) मौलाना राशिद (इमाम गुलाब नगर) मौलाना सईद (इमाम लाड़पुर) मौलाना अफ़रोज़ (इमाम लाड़पुर) आदि मौजूद रहे।

आस पास के इलाकों से भारी तादाद में लोग जमा हुए। भगवन्तापुर (मेहतरपुर) में मेवा सर्फापुर, लाड़पुर, मिर्ज़ापुर, ढकनी, गुलाब नगर, फरीदपुर, अल्गनी, शाहपुर बनियान, मल्लपुर से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!